कोचिंग के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
1.दीप कोचिंग(निःशुल्क) पिछले तीन वर्षों से निरन्तर आगे बढ़ रही है और सामाजिक सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का काम कर रही है 2.यहाँ प्रति वर्ष 50 वंचित छात्र-छात्रायों को सिविल सर्विसेज की निशुल्क तैयारी करवाई जाती है जिसमे से अनेक छात्रों ने सफलता हासिल की है 3. प्री मेडिकल व IIT-JEE की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा यह कोर्स मार्च माह में शुरू होगा क्लासेज सप्ताह में 4 दिन होंगी 5. चयन प्रक्रिया मार्च माह में पूरी की जायेगी। केवल 50 छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा (इंटरव्यू तथा academic performance के आधार पर) 6. वंचित वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी सभी छात्रों का हार्दिक स्वागत है 7. यह कोचिंग हमारे प्रणेता IRS अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में चलाई जाती है |
|